सहारनपुर। सहारनपुर जिले के थाना और कस्बा चिलकाना में एक युवती ने अपने साथ साइबर ठगी होने के चलते कथित रूप से विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवती रानी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
इस गरीब परिवार का मुखिया खुर्शीद पैरों से दिव्यांग है और परिवार बेहद गरीबी की हालत में है। उसकी दो बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है और उनका आवास भी प्रधानमंत्री योजना में बना है। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते पांच बार किसी अंजान युवती की रानी के मोबाइल पर काल आई जिसमें उसने पांच बार में एक लाख तीस हजार रूपए बैंक के बताए गए खाते में यह कहकर जमा करवा लिए कि शनिवार यानि 4 जनवरी तक उसके खाते में 42 लाख रूपए आ जाएंगे।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
युवती ने अपनी बहनों की बीमारी का हवाला देकर आस-पडोस में मिलने वालों से जल्द रकम वापस करने का वास्ता देकर एक लाख तीस हजार रूपए अलग-अलग दिनों में जमा करा लिए और फोन करने वालो के द्वारा बताए गए खाते में जमा करवा दिए। जब रानी को अपने साथ हुई साइबर ठगी का पता चला तो उसने परेशान होकर कथित रूप से कोई विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आनन-फानन में उसे कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक रानी के परिजनों ने पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी है।