बुढ़ाना। फुगाना का प्राथमिक स्कूल नंबर-दो पिछले कई दिनों से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मंगलवार को इस स्कूल की छात्राएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची थी और उन्होंने स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए थे कि वे स्कूल में मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते है,जिसकी जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर बीएसए संदीप कुमार ने जांच कमेटी गठित कर दी थी, इसी बीच बुधवार को इसी स्कूल में फिर हंगामा हो गया है। स्कूल में प्रधानाचार्य व शिक्षिका समेत अभिभावकों के बीच भी झड़प हो गई। हंगामा इतना बढ़ा कि मामले की शिकायत लेकर शिक्षिका थाने पहुंच गई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय फुगाना नम्बर दो से चार दिन पूर्व सहायक अध्यापक सूर्य प्रताप को आरोप के चलते निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को गांव के कुछ अभिभावक छात्राओं को लेकर निलंबित सहायक अध्यापक सूर्य प्रताप के साथ डीएम से मिले थे। छात्राओं व उनके अभिभावकों ने कार्यवाहक प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार पर मोबाईल फोन पर अश्लील वीडियो देखने व मिड-डे-मिल के तहत बनने वाले भोजन की गुणवत्ता खराब होने का आरोप लगाया था, देखें वीडियो –
मंगलवार को डीएम को की गयी शिकायत की जांच के लिए बीएसए संदीप कुमार ने कमेटी गठित कर दी थी।
इसी बीच बुधवार को स्कूल में इसी मामले को लेकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुभाष कुमार व सहायक अध्यापिका नीरा चौहान के बीच जमकर कहासुनी हो गयी। इस दौरान दोनों के समर्थक अभिभावक भी बीच में आ गए। उनके बीच जमकर भी झड़प हुई। अध्यापकों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। एक पक्ष प्रधानाचार्य पर अश्लील वीडियो के
अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट में छिपा है सुशांत सिंह राजपूत का कनेक्शन
आरोप लगा रहे है तो दूसरी तरफ सुभाष कुमार के समर्थक सूर्य प्रताप और नीरा चौहान पर गंभीर आरोप लगा रहे है।
आज स्कूल में हुए हंगामे के बाद सहायक अध्यापिका नीरा चौहान मामले की शिकायत करने फुगाना थाना पहुंच गई। इस सम्बंध में एबीएसए किरण यादव ने सारे मामले से अनभिज्ञता जताई है। लेकिन पिछले कई दिन से इस स्कूल का मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।