मुजफ्फरनगर। जनपद में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यालय पर आज एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर बसपा के वरिष्ठ युवा नेता उपकार बावरा ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष रविंद्र गौतम को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका !
जिले में पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीतियों पर चर्चा हुई। युवा नेता उपकार बावरा ने रविंद्र गौतम के नेतृत्व में जिले में बसपा संगठन को सशक्त बनाने की उम्मीद जताई। 2027 के चुनाव को लेकर दिया बहुजन समाज पार्टी के द्वारा पूरी तरह से तैयारी की जा रही है।
देश में खुलेंगे 85 नये केन्द्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रविंद्र गौतम का कहना है की बड़ी मजबूती से अब हम लोग दोबारा से अपनी टीम को जनपद में खड़ा करेंगे। जिस तरह से मीरपुर उपचुनाव में करारी हार का हम लोगों ने सामना किया है उसको भी हम झुक लेंगे नहीं लेकिन आने वाले समय में हम लोग बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।