मीरापुर (मुज़फ़्फरनगर) – थाना क्षेत्र के ग्राम तुल्हेड़ी में शुक्रवार को खेत पर काम कर रहे एक युवक और उसके भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमलावरों ने धारदार हथियारों, लाठी-डंडों और देशी तमंचे से हमला किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
बिजनौर में भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के आवास पर आयकर और जीएसटी विभाग की छापेमारी
ग्राम तुल्हेड़ी निवासी मोन्टी पुत्र फुल सिंह ने बताया कि वह अपने भतीजे मोनित पुत्र किरणपाल के साथ खेत में ज्वार बो रहा था। तभी गांव के ही सतीश पुत्र भोन्दू, बिट्टू, गौरव, अनिकेत, लल्ला (सतीश के पुत्र), दीपू और धर्मपाल हथियारों से लैस होकर आए। पहले गाली-गलौज हुई, फिर अचानक हमला कर दिया गया।
अनुराग धनखड़ त्रिपुरा के डीजीपी नियुक्त, नीरव मोदी केस में CBI जांच का किया था नेतृत्व
अनिकेत ने बलकट्टी से सिर पर वार किया, दीपू ने दरांती से और लल्ला ने चाकू से हमला किया। बिट्टू ने तमंचे से फायरिंग की, लेकिन सौभाग्य से वह चूक गया। शोर सुनकर आसपास के किसान दौड़े और बीच-बचाव कर जान बचाई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से मोनित को गंभीर हालत में मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुजफ्फरनगर में महिला टीचर पर शिखा काटने और तिलक मिटाने का आरोप, जांच में जुटे अधिकारी
▶ एक और विवाद: पेड़ गिरने पर खेत में झगड़ा
इसी गांव में 9 मई को अभिषेक पुत्र सलीस अपने खेत में काम कर रहा था, तभी आंधी से टूटा यूकेलिप्टिस का पेड़ उसके खेत में गिर गया। आरोप है कि तेजवीर पेड़ को जबरन अपने खेत में ले जाने लगा, जिसका विरोध करने पर उसने रवि, मोन्टी, रोहित, मोनित और वीरचंद के साथ मिलकर अभिषेक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। इस घटना की रिपोर्ट गोविंद पुत्र सलीस ने थाने में दर्ज कराई है।