खतौली (मुज़फ़्फरनगर) – शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह हुए ट्रेन हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। दोनों घटनाओं में रेलवे ट्रैक पार करते समय दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसों के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
अनुराग धनखड़ त्रिपुरा के डीजीपी नियुक्त, नीरव मोदी केस में CBI जांच का किया था नेतृत्व
पहला हादसा: जाहिद की मौत
शुक्रवार देर रात कस्बे की नई आबादी शिवपुरी स्थित श्री झारखंड मंदिर के सामने रेलवे ट्रैक पर लोगों ने एक क्षत-विक्षत शव देखा। शव की पहचान 25 वर्षीय जाहिद उर्फ भूरा पुत्र इकबाल निवासी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर (फिलहाल नई आबादी, खतौली निवासी) के रूप में हुई।
बिजनौर में भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के आवास पर आयकर और जीएसटी विभाग की छापेमारी
बताया गया कि जाहिद संभवतः लापरवाही में रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।
मुजफ्फरनगर में महिला टीचर पर शिखा काटने और तिलक मिटाने का आरोप, जांच में जुटे अधिकारी
दूसरा हादसा: राजू की मौत
शनिवार सुबह खतौली रेलवे स्टेशन के पास एक और हादसा हुआ। 35 वर्षीय राजू पुत्र शिवकुमार निवासी सैनी नगर खतौली मालगाड़ी की चपेट में आकर मौके पर ही मौत का शिकार हो गया। बताया गया कि वह भी रेलवे लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप
राजू की मौत की सूचना मिलते ही उसका परिवार और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।