नोएडा। एचपी गैस एजेंसी, लोन और हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का पर्दाफाश नोएडा की थाना सेक्टर-63 पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं।
पुलिस ने इनके पास से 1 लैपटॉप, 17 मोबाइल, 3 डायरी, 12 अप्रूवल लैटर, 7 कालिंग डेटा शीट बरामद की है। बताया गया कि ये लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऑनलाइन डेटा शीट निकालकर सीधे साधे लोगों के मोबाइल नंबर लेकर उनके वॉट्सऐप नंबर पर लोन और एचपी गैस एजेंसी देने के नाम पर विज्ञापन भेजते थे।
झांसे में आने के बाद ये लोग प्रोसेसिंग फीस व हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर पैसा लेते थे। इनकी पहचान गौरव कुमार, उत्तम कुमार व पंकज कुमार निवासी खोड़ा कालोनी गाजियाबाद हुई है। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। साथ ही पता लगा रही है किन किन लोगों के साथ इन्होंने ठगी की है। बता दे नोएडा में इससे पहले भी कई कॉल सेंटरों का खुलासा पुलिस कर चुकी है।