Thursday, October 31, 2024

मामूली विवाद पर युवक की हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपित और सहयोगी को किया गिरफ्तार

रायगढ़। थाना कोतरारोड में डीएसपी अखिलेश कौशिक ने बुधवार काे क्षेत्र अंतर्गत युवक की हत्या का खुलासा कर मामले में दो आरोपिताें की गिरफ्तारी की जानकारी दी। डीएसपी कौशिक ने बताया कि 29 अक्टूबर को पीड़ित बन्धुराम उरांव पिता स्व. मंगल उरांव उम्र 65 साल सा. सरवानी थाना खरसिया जिला रायगढ हा.मु. पतरापाली विरेन्द्र कुमार उरांव का किराये का मकान थाना कोतरारोड के द्वारा थाना कोतरारोड में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। उसका लड़का दिलेश्वर उर्फ बोलो उरांव (30 साल) का साथी राजू शर्मा, परमेश्वर सतनामी जो पतरापाली में ही रहते हैं

जो इसके घर आकर राजू शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को करीबन 11:00 बजे तीनों एक साथ पतरापाली तालाब के पास शराब पिये। उसके बाद तीनों भोलू मुर्गा दुकान तिराहा के पास बैठे हुये थे। देर रात करीब 03:00 बजे (29 अक्टूबर), को राम उरांव अपनी साइकिल से आया, जिसके साथ दिलेश्वर का विवाद हुआ। दोनों के बीच बहसा बहसी में दिलेश्वर ने राम उरांव को 3-4 थप्पड़ मारा, तब राम उरांव गुस्से में आकर घर गया और गैंती (टांगी) से दिलेश्वर के सिर के बीचों बीच मारकर हत्या कर दिया।

घटना को अंजाम देकर आरोपित घटना में प्रयुक्त गैंती (टांगी) को लेकर रातो रात खैरपुर पहुंचा और अपने साला लक्ष्मी प्रसाद उरांव को सारी घटना बताकर उसे घटना में प्रयुक्त हथियार को छिपाने दे दिया। आरोपित लक्ष्मी प्रसाद उरांव ने आरोपित की मदद की और फिर दोनों मूल निवास जशपुर भागने के फिराक में थे। तत्काल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र में आरोपिताें की घेराबंदी कर दोनों आरोपिताें को पकड़ा। दोनों आरोपिताें को हत्या के अपराध क्रमांक 373/2024 धारा 103(1) बीएनएस में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर मामले के संपूर्ण का त्वरित पटाक्षेप में थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक थाना कोतरारोड प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी, प्र.आर. करुणेश कुमार राय, आरक्षक संदीप कौशिक, संजय केरकेट्टा, टिकेश्वर यादव, मनोज जोल्हे, राजेश खाण्डे, चन्देश पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय