सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट सहारनपुर मनीष बंसल की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर रोहित सिंह सजवाण की उपस्थिति में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में संत रविदास जयंती के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजकों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक में डीएम मनीष बंसल एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा संयुक्त रूप से थानावार समीक्षा की गई।
डीएम मनीष बंसल ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखते हुये पर्व को परम्परागत तरीको से मनायें। यह क्षेत्र हमेशा से आपसी भाईचारा व गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है। सभी धर्म शांति का संदेश देते हैं। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो जिला प्रशासन को अवगत कराएं, समय रहते ही समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि एक दूसरे की धार्मिक भावनाएं आहत हों। शोभायात्रा परंपरागत मार्गों से ही निकाली जाए। अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा ना डालें।
मुजफ्फरनगर में युवक की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत, सुसाइड नोट में चीनी मिल अधिकारियों पर लगाए आरोप
ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी भी समुदाय की भावनायें आहत हों। उन्होंने उपस्थित सभी आयोजकों से पर्व को शान्ति पूर्वक मनाने एवं कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इसके साथ जिलाधिकारी मनीष बंसल ने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही।
मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार
डीएम मनीष बंसल ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करें। समस्त अधिकारियों को शोभायात्रा के रूटों पर साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। विद्युत विभाग ध्यान रखें कि शोभायात्रा वाले मार्गों पर विद्युत तार यदि जर्जर हैं तो उन्हें बदला जाए या फिर सुनिश्चित किया जाए कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए। नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से आयोजकों, गणमान्य व्यक्तियों एवं नगर निगम या स्थानीय निकाय के अधिकारियों के साथ संयुक्त शान्ति समिति की बैठकें आयोजित कर स्थानीय स्तर पर पूर्व में हुई अप्रिय घटनाओं व समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए उनका निराकरण करें।
जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के प्रबुद्धजनों से संवाद बनाकर रखें। जिससे यात्रा में आने वाली किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके साथ ही अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर चल रही तैयारियों कों परखते रहें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें जिससे शोभायात्रा सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सकें। उन्होंने सभी आयोजक से कहा कि शोभायात्रा निकालने से पूर्व परमिशन अवश्य लें ले। डीएम मनीष बंसल ने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं पंचायती राज के अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने आयोजकों से शोभायात्रा में शामिल झांकियों, बैण्ड एवं डी० जे० तथा धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि प्रसारक यत्रों का प्रयोग मानक के अनुरूप करने की बात कही। निर्देश दिए कि शोभायात्रा वाले मार्गों का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी गड्ढे और जलभराव की स्थिति न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि शोभायात्रा की अनुमति के सम्बन्ध में प्रत्येक दशा में रूट चार्ट संलग्न किया जाये तथा आयोजकों को भी रूट चार्ट से अवगत करा दिया जाये एवं परम्परा के अनुसार ही शोभायात्रा निकाली जाये।
उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले संवेदनशील व अतिसंवेदनशील ग्रामों में निकाले जाने वाली शोभायात्राओं के संबंध में क्षेत्राधिकारियो व थानाध्यक्षों को विशेषरूप से सतर्क रहने हेतु निर्देश दिये गये। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि आयोजक इस बात का ध्यान रखें कि पर्व को इस प्रकार से मनाया जाए कि किसी अन्य को असुविधा न हो। उन्होने सभी आयोजकों से कहा कि पहले से अनुमति अनिवार्य रूप से लें जिससे पुलिस-प्रशासन समय से आपका सहयोग कर सके। उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले से ही संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लेकर समय रहते कमियों को पूर्ण कर लिया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, एएसपी विवेक तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारीगण सहित समस्त शोभायात्रा आयोजक उपस्थित रहे।