जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की बढ़त के बाद एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। रुझानों के अनुसार, गठबंधन बहुमत हासिल करने में सफल होता दिख रहा है।
इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान किया है कि अगर गठबंधन की जीत होती है, तो उनके बेटे उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उमर अब्दुल्ला इससे पहले भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब फिर से इस जिम्मेदारी को संभालने की तैयारी कर रहे हैं।
उमर ने कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलता वह चुनाव नहीं लड़ेगे। हालांकि चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद उनके सुर बदले और उन्होंने अपने फैसले को बदल दिया। इतना ही नहीं दो-दो सीटों से चुनाव लड़ा।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दोपहर 2 बजे तक के आंकड़े के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 8 सीटों पर चुनाव जीत लिया है जबकि इसकी सहयोगी कांग्रेस ने भी एक सीट जीत ली है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 33 सीटों पर आगे और कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एक तरफ जहां मतगणना जारी है वहीं दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं।