Thursday, May 9, 2024

वाराणसी में जी 20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक रविवार से, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर करेंगे अध्यक्षता

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

वाराणसी। वाराणसी में जी 20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक 11 से 13 जून के बीच होगी। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस उच्च स्तरीय बैठक को देखते हुए शहर के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा। एंबुलेंस और शव वाहन को प्रतिबंध से मुक्त किया गया है। 11 से 13 जून तक लागू यातायात प्रतिबंध का पालन करने के लिए अफसरों ने नागरिकों से अपील की है।

एडीसीपी यातायात के अनुसार जिस रूट से मेहमान गुजरेंगे, उस रूट पर ही प्रतिबंध लागू होगा। पहले दिन 11 जून को बाबतपुर एयरपोर्ट से शगुनहा तिराहा, हरहुआ ओवरब्रिज, तरना ओवरब्रिज, दैत्रावीर तिराहा, जेपी मेहता, अंबेडकर चौराहा, वरुणा पुल, आशियाना तिराहा → मिंट हाउस, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट चौराहा, मिंट हाउस, होटल ताज तक प्रतिबंध लागू होगा। शाम को नमो घाट, नमो घाट तिराहा, भदऊं चुंगी चौराहा, कज्जाकपुरा तिराहा, जलालीपुरा रेलवे क्रॉसिंग तिराहा, गोलगड्डा तिराहा, लकड़मंडी, चौकाघाट चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, होटल ताज तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। दूसरे दिन 12 जून को होटल ताज से कचहरी अंबेडकर चौराहा, जेपी मेहता तिराहा, भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार पुलिस चौकी तिराहा, तरना ओवरब्रिज, हरहुआ चौराहा, सिंधौरा अंडरपास से टीएफसी तक प्रतिबंध लागू रहेगा। सिंधौरा अंडरपास, हरहुआ चौराहा, शगुनहा तिराहा, बाबतपुर एयरोपोर्ट तक यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। अन्तिम दिन 13 जून को होटल ताज से अंबेडकर चौराहा, गोलघर कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर फ्लाईओवर, पहड़िया मंडी, आरटीओ तिराहा, हवेलिया तिराहा, सारनाथ तिराहा तक यातायात डायवर्जन लागू होगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय