मुजफ्फरनगर। जनपद में शातिर चोरों और लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह और प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई आज क्राउन पब्लिक स्कूल के सामने हुई, जहां पुलिस की मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी घायल हो गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र, 46 मोबाइल टावर की बैटरियां, 4,000 रुपये नकद और चोरी की घटना में प्रयुक्त 2 चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। थाना बुढ़ाना पुलिस इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
विकास कुमार पुत्र परमाल सिंह, निवासी ग्राम घरोण्डा, जनपद करनाल ने थाना बुढ़ाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित इण्डस भारती कम्पनी के मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की गई है। तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चोरी की घटना का शीघ्र और सफल अनावरण करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया।
पुलिस टीम ने आज क्राउन पब्लिक स्कूल के सामने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान 2 चार पहिया वाहनों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन अभियुक्तगण रुकने के बजाय भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए ईंख के खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें 1 अभियुक्त घायल हो गया। अन्य आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने बाद में 2 फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो मोबाइल टावरों से बैटरी और अन्य कीमती उपकरण चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देता है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विभिन्न जनपदों में मोबाइल टावरों से चोरी की गई बैटरी को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। आज वे चोरी की गई बैटरी को बेचने के इरादे से जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।