Wednesday, May 14, 2025

देश की रक्षा में बिहार का एक और लाल शहिद, कल सीवान आएगा शहिद जवान रामबाबू कुमार पार्थिव शरीर

सीवान। पाकिस्तान के कायराना हमले में बिहार में सीवान जिले के वसिलपुर गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान रामबाबू कुमार शहीद हो गए हैं। सोमवार की देर शाम परिजन को उनके शहादत की जानकारी मिली। इसके बाद से परिवार और गांव में शोक है। रामबाबू कश्मीर में तैनात थे और भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 को संचालित कर रहे थे।

बुधवार को गांव पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर शहीद रामबाबू कुमार का पार्थिव शरीर कश्मीर से विमान से दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद बुधवार की सुबह दिल्ली से उनके पार्थिव शरीर काे पहले पटना फिर सीवान लाया आएगा। पटना में राजकीय सम्मान के साथ शहीद के गांव वासिलपुर लाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा। मंगलवार सुबह से ही रामबाबू कुमार के घर प्रशासनिक अधिकारियों, नेताओं और इलाके के लोगों का जमावड़ा लगा रहा। हर कोई रामबाबू कुमार के जज्बे को सलाम कर रहा था।

शहीद रामबाबू के ससुर सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि उनके दामाद भारत के डिफेंस सिस्टम एस 400 चलाते थे। पिछले महीने 10 अप्रैल को उन्होंने जम्मू कश्मीर में अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी, जबकि उनकी बेटी अंजलि धनबाद में थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को दिन में करीब डेढ़ बजे फोन पर आर्मी हेडक्वार्टर से कॉल आया की गोली लगी हैं। उसके बाद सूचना मिली कि वे शहीद हो गए हैं। हालांकि रामबाबू की पत्नी अंजली सिंह को अभी भी उनकी शहादत की जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि वह गर्भवती हैं। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए परिजन उनसे सारी बातें नहीं बता रहे हैं।

ससुर ने बताया कि दामाद रामबाबू की सुबह अंजली से बात हुई थी। उस समय वे बिल्कुल ठीक थे। उन्होंने अंजली से अपना ख्याल रखने को कहा था। ससुर ने बताया कि रामबाबू की पोस्टिंग जोधपुर हो चुकी थी लेकिन भारत– पाकिस्तान के बीच तनातनी को देखते हुए उन्हें कश्मीर में ही रोक लिया गया था। इस बीच सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान के गोलीबारी में जवान रामबाबू को गोली लग गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वे शहीद हो गए।

शहीद जवान रामबाबू कुमार सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के वसिलपुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता रामविचार सिंह हरिहरपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया रह चुके हैं। दो साल पहले उनका निधन हो गया। वही उनके बड़े भाई अखलेश सिंह झारखंड हजारीबाग में लोकाे पायलट के पद पर कार्यरत हैं। अखिलेश सिंह ने बताया कि रामबाबू वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। वे बचपन से ही सेना में जाना चाहते थे। 14 दिसम्बर 2024 को उनकी शादी धनबाद के सुभाष चंद्र की बेटी अंजली से हुई थी। अंजली एयरपोर्ट पर काम करती हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय