सहारनपुर। बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक और स्कूटी की टक्कर में माहीपुरा निवासी 18 वर्षीय युवक अनस पुत्र दिलनवाज की मौत हो गई। जबकि शांतिनगर निवासी अमन गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
मृतक अनस गांव सड़क दूधली में अपने मामा इकबाल के घर आया हुआ था। जब वह वहां से वापस लौट रहा था तो ट्रांसपोर्ट गेट के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे शांतिनगर निवासी अमन की बाइक से उसकी स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां अनस को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अनस के स्वजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। घायल अमन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अनस व अमन दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।