गाजियाबाद। ऊर्जा निगम की ओर से चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के दो चरणों में जोन तीन के करीब 13 हजार बकायेदारों ने 18 करोड़ रुपये जमा किए हैं। ऊर्जा निगम ने एकमुश्त समाधान योजना का तीसरा चरण शुरू कर दिया है। गाजियाबाद जोन तीन में करीब 27 हजार बकायेदार ऐसे हैं, जिन्होंने पहले दो चरण में पंजीकरण नहीं कराया है।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
प्रदेश में योजना की शुरुआत 15 दिसंबर से हुई थी। पहले चरण में बकायेदारों को सरचार्ज में 80 फीसदी तक की छूट दी गई थी। एक जनवरी से दूसरे चरण की शुरुआत हुई, जिसमें 70 फीसदी सरचार्ज माफ किया गया था। 16 जनवरी से तीसरे चरण के लिए पंजीकरण शुरू किए गए हैं। इसके तहत सभी सब स्टेशनों पर काउंटर लगाए गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
गाजियाबाद जोन तीन के मुख्य अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि अभी तक दो चरणों में करीब 13 हजार बकायेदारों ने इस योजना का लाभ लिया है। इनकी ओर से लगभग 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। वहीं लगभग नौ हजार उपभोक्ताओं ने बिना लाभ लिए ही बकाया भुगतान कर दिया। अब जोन में करीब 27 हजार बकायेदार बचे हैं।