मेरठ। मेरठ के मवाना में गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक मिल के पास भद्रकाली द्वार पर अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के खंभों को क्षतिग्रस्त करते हुए पलट गया। इससे हाईटेंशन विद्युत लाइन को नुकसान पहुंचा है। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती बाल-बाल बचा। विद्युत विभाग के एसडीओ विनय कुमार ने बताया कि लाइन को ठीक कराया जा रहा है। ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जेई को निर्देश दिए हैं।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज
सुबह करीब 10 बजे गन्ने से लदा ट्रक मिल में गन्ना लेकर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक ने तेजगति के साथ ओवरलोड ट्रक को भद्रकाली द्वार के पास से मिल की ओर घुमाया तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में आने से हाईटेंशन लाइन के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए। इससे लाइन को भी नुकसान पहुंचा है। गन्ना लदे ओवरलोड ट्रकों से लगातार बिजली की लाइनों को नुकसान पहुंच रहा है।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
वहीं यह ओवरलोड ट्रक लोगों के जीवन के लिए भी खतरा बने हुए हैं। एक दिन पूर्व ही फलावदा के बाजार में गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक ने बिजली की लाइन को नुकसान पहुंचाया था। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी अधिकारी ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस कारण ओवरलोड वाहन लेकर चलने वालों के हौंसले बुलंद हैं।