Monday, April 21, 2025

गाजियाबाद में एंकर कंपनी का नकली सामान छापेमारी के दौरान बरामद, केस दर्ज

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली गेट और कल्लूपुरा की चार दुकानों पर एंकर कंपनी का नकली सामान बेचा जा रहा था। कंपनी के अधिकारी ने पुलिस के साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया है। इस मामले में चार दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

 

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

 

दिल्ली के नई सीमापुरी निवासी इमरान का कहना है कि वह पैनासोनिक लाइफ सोल्यूशन कंपनी में जांचकर्ता के पद पर तैनात है। इमरान का कहना है कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि दिल्ली गेट और कल्लूपुरा में कुछ दुकानों पर एंकर कंपनी का नकली सामान बेचा जा रहा है। सूचना के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ दिल्ली गेट स्थित विजय अग्रवाल की अग्रवाल इलेक्ट्रानिक पर छोपमारी की। छापेमारी के दौरान यहां से एंकर कंपनी के प्लग, पिन साकेट, रेगूलेटर समेत अन्य सामान बरामद किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज

 

 

इसी तरह सचिन सिंघल की ममता इलेक्ट्रानिक, कल्लूपुरा में स्थित रवि शर्मा की शांति इलेक्ट्रानिक समेत एक अन्य दुकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उक्त दुकानों से भारी मात्रा में एंकर कंपनी का बिजली का सामान बरामद किया। पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर लिया। इमरान ने नगर कोतवाली में उक्त दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें :  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एलान: आत्मनिर्भर भारत के तहत अब 509 रक्षा उपकरण देश में ही बनेंगे
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय