Friday, January 17, 2025

मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी हाऊसिंग सोसायटी चुनाव: आठ नए सदस्य चुने गए, सभापति का चुनाव आज

मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी कोऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव भारी गहमा-गहमी के बीच सम्पन्न हुए, जिसमें 8 सदस्य चुने गए, जिनमे एक सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। सभापति/अध्यक्ष का चुनाव आज होगा, जिसके लिए नवनिर्वाचित सदस्यों ने गोटियां बिछानी शुरू कर दी और सभापति बनने के लिए देर रात तक सदस्यों को अपने पाले में करने के प्रयास चलते रहे।

मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर धूमधाम की तैयारी, डीएम ने की गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा

लंबे समय बाद गांधी कालोनी हाऊसिंग सोसायटी के चुनाव सम्पन्न हुए। गांधी कालोनी में गांधी वाटिका स्थित कार्यालय पर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच लगभग चार सौ वोटों ने मैदान में उतरे 15 प्रत्याशियों में से आठ का चुनाव किया। चुनाव में नौ वार्ड बनाए गए थे, जिसमें एक वार्ड में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुआ, जबकि एक वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होने के कारण उस पर चुनाव नहीं हुआ।

मुरादाबाद : छजलैट मामले में सत्र न्यायालय ने खारिज की आजम खान की अपील, सजा बरकरार

बाकी वार्डों में कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें चार सौ से ज्यादा मतदाताओं ने भारी गहमा-गहमी के बीच मतदान किया। देर शाम मतगणना के पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी एबीएसए कमलेश बाबू ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। वार्ड 1 में नवनीत कुमार और पवन छाबड़ा के बीच मुकाबला हुआ और पवन छाबड़ा विजेता रहे। वार्ड 2 में अनिल कुमार आनन्द और ओमप्रकाश के बीच सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें ओमप्रकाश विजयी हुए।

दिल्ली चुनाव : आदर्श नगर में आप की पकड़, मुकेश गोयल से नई उम्मीद

वार्ड 3 में जवाहरलाल, विजय कुमार गिरधर और विष्णु अनेजा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ, जिसमें विजय कुमार गिरधर विजयी रहे। वार्ड 4 में गुलशन कुमार बाठला और श्याम सुन्दर के बीच सीधा मुकाबला रहा और गुलशन कुमार बाठला विजयी रहे।

वार्ड 6 में भगवानदास और संजीव अरोरा के बीच कांटे का मुकाबला रहा और आखिर में संजीव अरोरा को जीत हासिल हुई। वार्ड 7 में श्रीमती ओमकारी चौधरी और नीलम सिंधी के बीच मुकाबला रहा और नीलम सिंधी को जीत हासिल हुई। वार्ड 8 में श्रीमती कान्ता रानी और श्रीमती रीता रानी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें श्रीमती कान्ता रानी विजयी घोषित की गईं। वार्ड 5 में श्रीमती बलजीत कौर पत्नी सतपाल सिंह ने अकेले पर्चा भरा, जिसके चलते वे निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गईं। वार्ड 9 में किसी ने भी पर्चा नहीं भरा, जिससे यह वार्ड रिक्त घोषित कर दिया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी कमलेश बाबू ने सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे और बताया कि शुक्रवार को गांधी वाटिका में ही सभापति/अध्यक्ष पद का चुनाव होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!