Friday, January 17, 2025

मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस पर धूमधाम की तैयारी, डीएम ने की गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और विभागवार जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई।

कोरान काल के दौरान केजरीवाल की आय में कैसे हुई वृद्धि – वीरेंद्र सचदेवा

जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रात: 8:30 बजे प्रभात फेरी टाउनहाल से प्रारम्भ होकर अंसारी रोड-शिव चौक होते हुए टाउनहाल पर समाप्त होगी। इसके बाद दौड़ प्रतियोगिता स्टेडियम में होगी। सभी सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन, संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण और राष्ट्रीय गान का गायन किया जाएगा। प्रात: 9:30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण और परेड की सलामी होगी।

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार का कहर, बाइकों की भिडंत में दो घायल

प्रात: 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वज फहराया जाएगा और खेल-कूद, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रात: 11 बजे जिला कारागार में महिला बन्दियों, किशोर बन्दी एवं रोगी बन्दियों को फल वितरण होगा और जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। 12 बजे दोपहर में सम्मिलित मार्च पास्ट होगा, जिसमें पुलिस बैन्ड, स्कूल बैन्ड, एनसीसी, होमगार्ड, स्काउट, गाइड तथा स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

गाजियाबाद: जिलाधिकारी ने ऋण पास न करने पर बैंकर्स को विकास भवन में किया बंद

मार्च पास्ट पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर अंसारी रोड, सरवट रोड चौराहा, शिव चौक होते हुए टाउनहाल में समाप्त होगा। नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी-नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के साथ बैठक कर समस्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अपरान्ह 1:30 बजे कुष्ठ आश्रम में फल वितरण और अपरान्ह 3:30 बजे नगरपालिका परिषद मैदान में आम सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!