नई दिल्ली। महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाले डी. गुकेश ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि मेरा फोकस एक अच्छा खिलाड़ी बनने पर रहा है। डी. गुकेश ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, “मेरा फोकस हमेशा एक खिलाड़ी और व्यक्ति के रूप में आत्म सुधार पर रहा है। हमने बहुत अच्छी बातचीत की और पीएम मोदी बहुत ही गर्मजोशी के साथ मिले। मैं बस खुद को बेहतर बनाना चाहता हूं और हर बार बेहतर करना चाहता हूं।” सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘खेल रत्न’ के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है।
गुकेश ने ‘आईएएनएस’ से बातचीत में कहा था, “मैं यह जानकर बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि युवा मामले और खेल मंत्रालय ने मुझे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना है। मैं भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री को उनकी मान्यता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इससे मुझे और अधिक हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी। यह मेरे, मेरे परिवार और मेरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है।” युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में विजेताओं को सम्मानित करेंगी। उल्लेखनीय है कि गुकेश ने पिछले साल 12 दिसंबर को शतरंज की दुनिया का सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता था।