मेरठ। थाना इन्चौली पुलिस व स्वॉट टीम(ग्रामीण) की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड में एक गोकश घायल हो गया है। पुलिस ने घायल गोकश सहित चार और गोकशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा जिन्दा कारतूस व एक हीरो एक्सट्रीम मोटर साईकिल व गोकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं।
मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल
थाना इन्चौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र में दिनांक अप्रैल 9/10 में गोकशी की घटना में वांछित अभियुक्त परवेश उर्फ पप्पू पुत्र सफीक निवासी नई बस्ती फलावदा मेरठ, वसीम पुत्र इरफान नि0 अगवानपुर थाना परीक्षितगढ मेरठ अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आज गोककशी की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जो अभी थोडी देर में अपनी सफेद रंग की वरना गाङी में कस्बा इन्चौली आने वाले हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मय हमराह फोर्स के मुखबिर के बताये अनुसार परवेश व वसीम तथा इनके अन्य साथी आकिब को मय सफेद रंग की वरना गाड़ी सहित आवश्यक बल प्रयोग करते हुए मसूरी फ्लाईओवर के नीचे से पकड लिया। पकड़े जाने पर तीनों शातिर गोकशों से गोकशी के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की गयी तो तीनों ने पूर्व में हुई गोकशी की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि आज हम तीनों अपने एक अन्य साथी कादिर पुत्र नवाब नि0 रार्दना इनायतपुर के साथ मिलकर गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले थे। हमारा वह साथी इंचौली से खरदौनी वाले मार्ग पर अपनी काले रंग की हीरो एक्स-स्ट्रीम मोटर साइकिल पर है। पहुंचने वाला होगा।
पकडे गये शातिर गोकशों को हिरासत पुलिस में लेते हुए इंचौली-खरदौनी मार्ग पर थाना प्रभारी मय हमराह फोर्स के चेकिंग करने लगा तो चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा खरदौनी की तरफ से आ रहे बाईक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर वो नहीं रूका व अपने दाहिनी ओर कच्चे रास्ते पर मुङ गया और बारिश का मौसम होने के कारण मोटरसाईकिल वहीं फिसल गई। जिससे उतर कर वह व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने लगा। पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में उक्त गोकश गोली लगने से घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। घायल अभियुक्त की पहचान कादिर पुत्र नवाब निवासी रार्दना इनायतपुर थाना किठौर मेरठ के रूप मे हुई है।