गाजियाबाद। आर्यन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल श्यामपार्क मेन में क्रांतिकारी वीरांगना दुर्गा भाभी की जयंती व पुण्यतिथि को ‘दुर्गा भाभी स्मृति सप्ताह’ के रूप में मनाया गया। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में संजीव गौड़ ने बताया कि दुर्गा भाभी देश के प्रमुख क्रांतिकारियों के बीच सेतु की तरह काम कर उन्हें हथियार इत्यादि उपलब्ध कराती थीं। ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें कई साल तक नजरबंद भी रखा। भावना शर्मा, डॉ. गीता ने भी विचार व्यक्त किए। छात्र आदित्य ने दुर्गा भाभी का सुंदर चित्र बनाया।
परिशा भारद्वाज, कुमकुम चपराना, आयुष, सिमरन सिंह, परिधि ठाकुर ने दुर्गा भाभी से जुड़े किस्से-कहानी और कविता पेश कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जया गुप्ता ने की। इस दौरान मीनाक्षी भंडारी, संजना यादव, खुशबू शर्मा व नेहा को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर सिमरन, ज्योति, ममता, सुरभि व ईशान गौड़ आदि मौजूद रहे।