मेरठ। ऑपरेशन शस्त्र” अभियान के अन्तर्गत थाना परतापुर पुलिस ने अवैध पिस्टल सहित वांछित गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अनिल कसाना पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात, अमन कसाना पुत्र लीलू सिंह निवासी ग्राम कुण्डा उम्र करीब 27 वर्ष व दो अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी संजय मित्तल पुत्र स्व0 मंगल सैन मित्तल निवासी 316 ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी मेरठ के भांजे पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था।
इसके अलावा फावड़े से वार करना व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के समबन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना परतापुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आज थाना परतापुर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अमन कसाना पुत्र लीलू निवासी ग्राम कुण्डा थाना परतापुर जनपद मेरठ उम्र 27 वर्ष को शताब्दीनगर में गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल .32 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।