नोएडा। रास्ते में खड़ी गाड़ी को हटाने के लिए कहने पर एक ऑटो चालक और उसके जीजा के साथ तीन भाइयों ने मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले की शिकायत एक युवती ने थाना बिसरख पुलिस से की है। युवती का कहना है कि दबंगों द्वारा मारपीट में घायल होने वाले उसके मामा व पिता है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कल्याणी झा पुत्री विनोद झा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह टिगरी गांव में रहती हैं। पीड़िता के अनुसार 18 अप्रैल की शाम को उसके मामा घनश्याम झा ऑटो रिक्शा लेकर घर आ रहे थे। घर के सामने अखिलेश गुप्ता की गाड़ी रास्ते में खड़ी थी। उसके मामा ने अखिलेश गुप्ता से उनकी गाड़ी को हटाने के लिए कहा तो उन लोगों ने गाड़ी नहीं हटाई और उनके मामा के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी।
मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल
पीड़िता के अनुसार उसके पापा विनोद झा उसके मामा को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया की युवती के अनुसार आरोपियों ने घर पर खड़ी उनकी वैगनआर कार को ईंट मारकर उसके शीशे तोड़ दिए। इस घटना में पीड़िता के मामा घनश्याम झा और उसके पापा विनोद झा को गंभीर चोट आई है। उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।