नोएडा। नोएडा के सेक्टर-32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में शनिवार को एआरटीओ प्रशासन डॉक्टर सियाराम वर्मा ने कर्मचारियों संग चाय पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों से राजस्व बढ़ाने पर बात की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-2025 की समाप्ति पर कहा कि परिवहन विभाग में राजस्व की अच्छी स्थिति है। अब आगामी वित्तीय वर्ष 2025-2026 में शत प्रतिशत राजस्व लक्ष्य प्राप्ति करनी है।
मुज़फ्फरनगर शिव चौक मंदिर में हंगामा, श्रद्धालु से भिड़ा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल
बैठक के दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा ने कर्मचारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 -25 के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग ने अच्छा प्रयास किया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया कि शासन के मंशा अनुरूप वित्तीय वर्ष 2025-26 में शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्त किया जाए।
बैठक में एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा, संभागीय निरीक्षक आरआई विनय कुमार सिंह, सिंह राज भाटी, बृज बाबू, संजीव, ललित परिहार, मनोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।