सहारनपुर। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशे के कारोबार में लिप्त शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर अभियुक्त महफूज़ पुत्र कल्लू निवासी हसन कालोनी खाताखेडी थाना मण्डी सहारनपुर को परवेज की आरा मशीन के पास खाताखेडी से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से करीब 10.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।