गाजियाबाद। गाजियाबाद थाना कविनगर पुलिस ने बाइक सवार चेन लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि देर रात मोरटा नजदीक पुलिस चेकिंग देखकर एक युवक बाइक मोड़कर भागने लगा।
टीम ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो तमंचे से गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में अपना नाम सुकेश उर्फ राजा निवासी मोरटा शाहपुर बताया है।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
पकड़े गए सुकेश उर्फ राजा ने बताया कि उसने अपने साथ पंकज के साथ चेन और मोबाइल लूटा करता है। घायल सुकेश से एक चेन, मोबाइल और नकदी बरामद की गई है।