गाजियाबाद। पिलखुवा में एनएच 9 मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। जहां एक बाइक सवार को कार ने तेजी से टक्कर मारी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के फ्लाईओवर पर देर रात को एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक बाइक के साथ फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है। मृतक की पहचान बुलंदशहर जिले के थाना गुलावटी क्षेत्र के मोहल्ला पलवलयान निवासी अब्दुल खामिस (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के समय वह गुलावटी से फरीदाबाद जा रहा था।
पुलिस के अनुसार जब वह पिलखुवा फ्लाईओवर के पिलर नंबर 127 के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक तेज गति वाली कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे खामिस बाइक के साथ फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई मोहम्मद आरिफ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है, कार चालक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला कि कार में सवार लोग गढ़मुक्तेश्वर में गंगा स्नान करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, जिससे पुलिस को सूचना मिली। अब्दुल खामिस की अचानक मौत से उसके परिवार में शोक की लहर है। घटना की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए।