गाजियाबाद। इंदिरापुरम के अभय खंड स्थित सिटी पार्क-एक में जलाल की ईंट से वार कर हत्या करने वाले मकान मालिक इबादत उर्फ डब्बे को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। जलाल को इबादत और उसकी पत्नी के प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था। प्रेम संबंध के बारे में पता चलने पर घटना को अंजाम दिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में बारातियों के साथ मारपीट करने वाली महिलाए एवं पुरुष गिरफ्तार, हथियार भी किए बरामद
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने जलाल का शव पार्क में मिला था। इस मामले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए इबादत को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इबादत ने बताया कि जलाल करीब 8 माह से अपनी पत्नी समेत उनके मकान में किराये पर रह रहा था। इस दौरान उसका जलाल की पत्नी से प्रेम संबंध हो गए। इसकी जानकारी जलाल को हो गई थी। उसकी की पत्नी ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया था।
इबादत ने कुछ दिन पहले अपने मकान का किराया मांगा। इस दौरान जलाल ने उनके साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इसी बात को लेकर उसने जलाल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। बुधवार को इबादत ने पान खिलाने के बहाने जलाल को घर से घटनास्थल पर ले गया जहां बैठाकर शराब पिलाई। मौका देखकर पीछे से पत्थर से उसके सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इबादत लोकप्रिय विहार खोड़ा कालोनी में रहता है। वह मूल निवासी ग्राम जहांगीरपुर वैसी थाना रंगरा जिला भागलपुर बिहार का है।