सहारनपुर। उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दौरान जनपद सहारनपुर में निवेशकों द्वारा एमओयू हस्ताक्षरित किये गये थे, उनको उद्योग स्थापित करने हेतु उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मण्डलायुक्त डॉ.लोकेश एम. के निर्देशों के क्रम मंे उद्योग विभाग के अन्तर्गत ‘इन्वेस्टर्स हेल्प डेस्क’ की स्थापना की जा रही है, जिसका आज मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी अखिलेश सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि नया उद्योग स्थापित करने हेतु पैम्पलेट बनवाया जाये जिसमें संबंधित विभागों की एनओसी लेने, विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा संबंधित अधिकारियों का मोबाईल नम्बर एवं आवश्यक प्रपत्र उल्लेखित होने चाहिए तथा नये निवेशकों एवं उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने की प्रक्रिया के विषय में बताया जायें।
उद्योग विभाग के कार्यालय के बाहर एक बोर्ड होना चाहिए ताकि नये निवेशकों एवं उद्यमियों को उद्योग विभाग के कार्यालय का पता चल सके।