मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कांवड ड्यूटी पर अनुपस्थित मिलने पर कांवड डयूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया है। उन्होने अनुपस्थित/फोन बन्द मिलने पर 10 अधिकारियों जिनमें संजीव कुमार, गन्ना पर्यवेक्षक, गन्ना विकास परिषद, खतौली, योगेन्द्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी इटावा, मु नगर, रविन्द्र कुमार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, कार्यालय-जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सहकारी समितियां एवं पंचायते, रामनारायण, अनुदेशक-आई.टी.आई., प्रदीप कुमार बिशनोई, राज्य कर अधिकारी, सचलदल ईकाई खतौली, अजय कुमार, अवर अभियन्ता, कार्यालय-सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई, विकास त्यागी, जिला समन्यक, कार्यालय-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सुशील कुमार, जिला समन्यक, कार्यालय-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ब्रज मोहन शर्मा, अनुदेशक, आई.टी.आई., सुन्दर पाल गौरया, अनुदेशक, आई.टी.आई. है, पर कडी कार्यावाही करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण 2 दिन के अन्दर उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। विलम्ब एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।