Sunday, November 10, 2024

कांवडय़ात्रा अपने चरम पर पहुंची, पुलिस अधिकारियों ने शांति और सुरक्षा व्यवस्था को किया चाक-चौबंद

खतौली। कांवड़ यात्रा के अपने चरम पर पहुंचने के चलते पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए अपनी भाग दौड़ भी तेज़ कर दी है। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने खतौली थाना क्षेत्र के गंग नहर पटरी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किए जाने के दौरान पुलिस बल व फ्लड पीएसी को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही कांवड़ यात्रा व्यवस्था में सहयोग कर रहे स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स का उत्साहवर्धन किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने निरीक्षण के दौरान कांवडिय़ों के लिए की गयी व्यवस्थाओं को जायजा लेकर कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, कांवडिय़ों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने, उनकी हर सम्भव सहायता करने, डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कांवड मार्ग पर नियमति रूप से पेट्रोलिंग करके कांवडिय़ों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित बनाने, कांवडिय़ों के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होने अथवा इनकी तबीयत खराब होने का तत्काल संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने, कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देने को निर्देशित किया।

इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कांवडियों से वार्ता कर इनका कुशलक्षेम जाना। एसएसपी अभिषेक सिंह ने शिविर संचालकों को कांवडिय़ों के खान-पान व सुविधाओं का उचित ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।

तत्पश्चात एसएसपी अभिषेक सिंह ने गंग नहर घाट पर कांवडिय़ों को सुरक्षा की दृष्टि से अधिक गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए की गयी बेरिकेडिंग का निरीक्षण करके फ्लड पीएसी के जवानों को लाइफ जैकेट, मोटर बोट व अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयार रहने को निर्देशित करके कांवडियों से गहरे पानी में जाने से बचने व सुरक्षा हेतु लगायी गयी बेरिकेडिंग के अन्दर ही स्नान करने की अपील की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय