Sunday, February 23, 2025

मुज़फ्फरनगर में चेयरमैन मीनाक्षी स्वरुप का हुआ स्वागत, समारोह में उठा 509 दुकानों का मसला

मुजफ्फरनगर। दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के द्वारा नवनियुक्त चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप तथा वार्ड 33 की सभासद श्रीमती सीमा जैन तथा विकल्प जैन का भव्य सम्मान समारोह किया गया। अतिथियों का बुके देकर तथा माला पहनाकर  स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने की संचालन मंत्री श्याम सिंह सैनी ने किया।

मंच पर अतिथियों में हरिशंकर मूंदड़ा,  पूर्व विधायक अशोक कंसल उपस्थित रहे। सभी ने अपने अपने शब्दों में बधाई दी। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि कई वर्षों बाद गौरव स्वरूप ने  भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई है और  मैं पूरी एसोसिएशन तथा पूरे व्यापारी वर्ग की ओर से आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने चेयरमैन के सम्मुख जनपद में चल रही 509  दुकानों के विवाद के संबंध में अपनी बात रखी तथा कहा कि उन व्यापारियों का कोई कसूर नहीं है पिछले बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद भी केवल कुछ दुकानों का ही काम हुआ है, उन व्यापारियों की दुकानों का जल्द से जल्द समाधान होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि नवीन मंडी स्थल के पीछे जो नाला है वह बिल्कुल खराब स्थिति में है, जरा सी बारिश आने पर पूरी मंडी में पानी भर जाता है उसका भी अति शीघ्र निवारण होना चाहिए।

चेयरमैन मीनाक्षी स्वरुप  ने अपने संबोधन में कहा कि मैं विकास के नाम पर जीत कर आई हूं और आप बेफिक्र रहे जो भी आपकी समस्याएं हैं मैं अति शीघ्र सभी कार्य पूरा कराऊंगी । भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने सभी को अपने संबोधन में कहा कि आपने जिस विश्वास के साथ  वोट दिए और जिताया है। आप विश्वास रखें यह नगर पालिका आम जनता की नगरपालिका होगी।

सम्मान समारोह में उपरोक्त के अलावा सुरेश चंद अशोक गोयल, सत्यप्रकाश बंसल, मनीष चौधरी, नितिन सिंघल, देवेंद्र जैन, दिनेश चौधरी, चंद्रजीत राठी, मनमोहन मूंगड़ा, कृष्णचंद्र मूंगड़ा, अनिल ऐरन, आशुतोष, दीपक गोयल, सतीश त्यागी, संजय मिश्रा, रमेश चंद, सुशील कुमार, तुषार गर्ग, निरंजन कुमार, अनुज सिंघल, अनुज बंसल, अशोक बंसल, विजय कुमार, शिवकुमार, दीपक जैन, अभिनंदन जैन, यश कुमार, चीनू कुलवंत सिंह काकन आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय