मुज़फ्फरनगर। पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग मुफ़्ती जुल्फिकार अली व युवा अधिवक्ता मोहम्मद अदनान द्वारा नवनिर्वाचित जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट महासचिव सुरेंद्र मलिक व तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी कमरुजम्मा एडवोकेट का स्वागत किया गया।
मीनाक्षी चौक स्थित हाजी बशीर फैमिली रेस्टोरेंट पर आयोजित स्वागत समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर दुष्यंत सिंह व संचालन हाजी मनव्वर हुसैन एडवोकेट द्वारा किया गया मौजूद अधिवक्ताओं द्वारा स्वागत करते हुए कहा गया कि नवनिर्वाचित बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व महासचिव सुरेंद्र मलिक की जीत अधिवक्ता हितों के साथ सामाजिक दायित्वो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी उन्होंने रिकार्ड जीत के लिए उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व महासचिव सुरेंद्र मलिक ने स्वागत कार्यक्रम में मौजूद सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्तागण की समस्याओं व सम्मान को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जाएगा।अधिवक्ताओं के साथ सामाजिक भाईचारे व समस्याओं पर भी दायित्व को निभाएंगे।
कर्यक्रम में पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट, पूर्व सचिव इनाम इलाही त्यागी, बार संघ चुनाव अधिकारी रौनक अली जैदी एडवोकेट, फरीद अहमद एडवोकेट, शाकिर राणा एडवोकेट, शिवम त्यागी एडवोकेट, अब्दुल्ला राणा एडवोकेट हाजी कमरुज्जमा अध्यक्ष तहसील बारसंघ, अमजद अली, बाबू फरीद खान, बाबू रोनक अली जैदी, ठाकुर अशोक चौहान उपाध्यक्ष, विवेक त्यागी, अली मेहदी, वसी अंसारी, मुर्तजा राना, शाहिद अंसारी, सुल्तान मुशीर, दानिश खान, दीपक वर्मा, बुरहान कुरैशी, शोराब राना, उरूज़ अब्बास जैदी, आमिर खान, राशिद कुरैशी व सामाजिक राजनीतिक व्यक्ति सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे I