मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन ने 18 सीनियर पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसमें मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह का लखीमपुर खीरी ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि उनके स्थान लखीमपुर खीरी से संजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर भेजा गया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह का मुजफ्फरनगर में साढ़े तीन वर्षों का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा।
मेरठ के युवक ने किया पाकिस्तान का समर्थन, कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रशासनिक अधिकारीयों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 18 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें अमित कुमार घोष प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, दीक्षा जोशी संयुक्त मजिस्ट्रेट मेरठ,अमरेश कुमार एडीएम प्रशासन मथुरा, दयानंद प्रसाद अपर निदेशक कृषि निदेशालय, अभिनव पाठक एसडीएम आगरा, आलोक गुप्ता एसडीम कानपुर, सुनील कुमार झा कुल सचिव मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मेरठ, नवनीत गोयल एडीएम न्यायिक महाराजगंज, ज्ञानेंद्र नाथ एसडीएम प्रयागराज, पुष्पराज सिंह सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण, सुमित सिंह एसडीएम अलीगढ़, अंशिका दीक्षित एसडीएम बिजनौर, संजय कुमार सिंह एडीएम प्रशासन मुजफ्फरनगर,नरेंद्र बहादुर सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व लखीमपुर, अजीत कुमार सिंह महाप्रबंधक चीनी मिल संघ यूपी, विनीता सिंह सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण, सिद्धार्थ चौधरी एसडीएम इटावा, परितोष मिश्रा एसडीएम अलीगढ़, शैलेश कुमार दुबे एसडीएम अमरोहा,
सुधीर कुमार एसडीएम संतकबीर भेजे गए हैं।