मेरठ। ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के अन्तर्गत थाना कंकरखेडा पुलिस द्वारा सीज 35 वाहनों की नीलामी करायी गयी।
मुजफ्फरनगर में थाना प्रभारी बदले, जयसिंह भाटी शाहपुर, जोगिंदर सिंह ककरौली एसओ बनाए गए
[irp cats=”24”]
सीओ दौराला के निर्देशन में थाना कंकरखेडा पर काफी समय से खडे 35 सीज वाहन जिनमें 34 बाइक व एक कार मारूती 800 कार को एडीएम सिटी के निर्देश पर एसीएम सदर की अध्यक्षता में नीलामी करायी गयी। जो कि अधिकतम बोली एक लाख 62 हजार बोली दाता पर छोडी गयी।