मुज़फ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रसूलपुर में लड़की से छेड़छाड़ के बाद पीड़ितों पर पथराव करने वाले दबंगों नें पुलिस कों चेतावनी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया।
वायरल वीडियो में सात पत्थरबाज युवक मुजफ्फरनगर पुलिस को चेतावनी देते हुए कहते है कि सारे जेल से भागे हुए मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है और “पुलिस से हमारा बाल नहीं पट रहा है” सभी पत्थरबाज युवक ग्राम प्रधान के संरक्षण में जेल से बाहर है, और वीडियो बनाकर पुलिस को चेतावनी दे रहे हैं।
मुज़फ़्फरनगर में बीजेपी नेता के होटल पर गोली चलाने में पुलिस का सिपाही शामिल, 4 आरोपी गिरफ्तार
तीन दिन पहले मौत में आई युवतियों के साथ ग्राम प्रधान के भतीजों ने छेड़छाड़ की थी। इस बारे में जब पीड़ित दबंगों के पास बात करने के लिए पहुंचे तो दबंगों ने छत पर चढ़कर उन पर पथराव कर दिया और कई राउंड गोली चलाकर गांव में दहशत फैला दी।
मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ईद मनाने दिल्ली से घर आ रहे थे
पुलिस मौके पर पहुंची तो दबंग छत से कूदकर भाग गए। और मीरापुर पुलिस नें ग्राम प्रधान के दबाव आकर एवं पैसे से मामले कों होन-मॉल करके पीड़ित पक्ष के सात लोगों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया। पीड़ित पक्ष के कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली। लेकिन अभी तक दबंगों में से किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
3 दिन पहले ही दबंगों के द्वारा पीड़ित पक्ष पर पथराव करने और गोली चलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उसके बाद भी पुलिस में मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और दबंग आरोपियों को खुलेआम छोड़ रखा है। तीन दिन बीत जाने के बाद अब तक दबंगों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो दबंगों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें दबंग ग्राम प्रधान के भतीजे पुलिस को खुली चेतावनी देते दिखाई दे रहे हैं।
सत्ता के जोश में दबंग पुलिस के इकबाल को भूल बैठे हैं। कहीं ना कहीं पुलिस की एक तरफा कार्यवाही से भी दबंग और प्रधान पक्ष की लोभी अपने आप को पुलिस और कानून से ऊपर समझने लगी है।