Friday, May 23, 2025

मेरठ में आंधी और बारिश से 140 करोड़ का नुकसान, घरों से लेकर उद्योगों तक तबाही

मेरठ। बुधवार रात से गुरुवार तक मेरठ में आई तेज आंधी और बारिश ने शहर में भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा के कारण घरों, होटलों, मंडपों, उद्योगों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को करीब 140 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शहर में कई स्थायी और अस्थायी निर्माण ध्वस्त हो गए।

अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक, अब सिर्फ पीओके के बारे में ही बात होगी-मोदी

तेज हवाओं ने खिड़कियों, दरवाजों, सोलर प्लांट, पानी की टंकियों और किचन गार्डन तक को नुकसान पहुंचाया। सरधना रोड, कैंट स्टेशन, सेंट जोसफ स्कूल और बाईपास क्षेत्र के कई रिजॉर्ट और मंडपों में अस्थायी ढांचे गिर गए।

विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !

खैर नगर में दवा व्यापारियों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा। बिजली आपूर्ति ठप होने से डीप फ्रीजर और कोल्ड चेन उपकरण खराब हो गए, जिससे लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान आंका जा रहा है।

https://royalbulletin.in/national-president-sitting-on-hunger-strike-against-corruption-in-muzaffarnagar-against-corruption/340999

मंडप एसोसिएशन के महामंत्री विपुल सिंघल के अनुसार, होटल, रेस्टोरेंट और मंडपों को लगभग 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मंडपों में सजे सजावटी सामान, लाइट्स, चुन्नियां, कपड़े, टीन और फाइबर की दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

शहर में 200 से अधिक गाड़ियां होर्डिंग्स, पेड़ों, टंकियों और लोहे के पाइप गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं। ऑटोमोबाइल डीलर सिद्धार्थ जैन के अनुसार, उनके दोनों शोरूम में 40 से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त होकर पहुंची हैं। वहीं, डीलर गौरव गुप्ता ने बताया कि पेड़ गिरने से कई वाहन मरम्मत के लिए भेजे गए हैं।

ईंट भट्ठों में भी 20 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

जिले में मौजूद 150 ईंट भट्ठों को भी भारी नुकसान हुआ है। संचालक संजय गोयल ने बताया कि बारिश के कारण जलभराव से बड़ी संख्या में पकी ईंटें गल गईं, जिससे करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। एनजीटी के निर्देशों के चलते भट्ठों का संचालन 30 जून तक ही संभव है। चौधरी योगेश फौजी ने कहा कि ईंधन भीग जाने के कारण उत्पादन पर असर पड़ा है। सतीश गुप्ता ने भी हालात पर चिंता जताई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय