मुजफ्फरनगर। प्रकाश चौक स्थित सर्विसेज क्लब में आधुनिक खेल सुविधाओं के नवीनीकरण का उद्घाटन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बैडमिंटन (वुड़न व सिंथेटिक) कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट और स्विमिंग पूल के उन्नयन कार्यों का अवलोकन किया और कार्यकारिणी समिति की सराहना की।
अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक, अब सिर्फ पीओके के बारे में ही बात होगी-मोदी
डीएम ने क्लब परिसर में बैडमिंटन, स्विमिंग पूल, जिम, कार्ड्स, स्क्वैश, बिलियर्ड्स, लॉन टेनिस व टेबल टेनिस जैसी गतिविधियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह क्लब न केवल मनोरंजन बल्कि फिटनेस के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रहा है।
https://royalbulletin.in/prajapatis-dual-role-in-vishu-tayal-case-exposed-the-statement-against-first-and-then-pressure-of-agreement/341210
इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने अध्यक्ष जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और नवनियुक्त सचिव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार का बुके देकर स्वागत किया। साथ ही सभी उपस्थित अधिकारियों, क्लब सदस्यों व उनके परिवारजनों का अभिनंदन किया।
https://royalbulletin.in/silencer-and-red-blue-light-will-be-done-on-bike-in-muzaffarnagar/341009
इस अवसर पर नवनियुक्त सचिव एडीएम (वित्त एवं राजस्व) गजेन्द्र कुमार, पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल व अंजु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उमेश गोयल (एडवोकेट), अनिल आनंद, देवेंद्र कुमार गर्ग, भुवनेश गुप्ता, अमित अरोड़ा, निष्काम गर्ग, विजय वर्मा, अशोक अग्रवाल, अशोक सरीन, शोभित चौधरी, ब्रजमोहन सिंघल सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।