गाजियाबाद। देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) प्रीलिम्स का प्रथम चरण आगामी रविवार को गाजियाबाद में दो पारियों में संपन्न होगा। इस वर्ष लगभग 23,000 परीक्षार्थी गाजियाबाद में आयोजित इस चरण में शामिल होंगे, जिसके संचालन के लिए पुलिस प्रशासन और स्थानीय कार्यवाहियों ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान
परीक्षा में कुल केंद्र: 18 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। क्षेत्र विभाजन: गाजियाबाद को सात जोन (उपक्षेत्रों) में विभाजित किया गया है, ताकि प्रत्येक जोन का मैनेजमेंट और विशेष निगरानी सुनिश्चित हो सके। परीक्षा का समयः प्रथम पारी (सुबह): 9:30 बजे से 11:30 बजे तक द्वितीय पारी (दोपहर): 2:30 बजे से 4:30 बजे तक किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
प्रशासनिक तैनाती में मुख्य पर्यवेक्षक अधिकारी (LIU): परीक्षा संचालन के लिए 51 लॉजिस्टिक इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) अधिकारी तैनात रहेंगे। जोन्स और ADM: परीक्षा क्षेत्र को सात जोन में बांटना गया है। प्रत्येक जोन में एक-एक ADM (वरिष्ठ अधीनस्थ जिला मजिस्ट्रेट) स्तर का अधिकारी नियुक्त है। कुलत: तीन ADM (प्रशासन) रैंक के अधिकारी पूरे गाजियाबाद के परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा, शांति और उचित संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे। UPSC प्रतिनिधि: आयोग से दो निरीक्षण अधिकारी (UPSC अधिकारी) गाजियाबाद में लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।
अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक, अब सिर्फ पीओके के बारे में ही बात होगी-मोदी
पुलिस प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के आसपास वाहन चेक-पोस्ट, प्रवेश द्वारों पर विशेष बौधिक सुरक्षा और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगरानी लगाने के निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल सभी केंद्रों तक यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए रूट प्लानिंग एवं ट्रैफिक कंट्रोल की विशेष व्यवस्था की गई है। रिजर्व मेडिकल टीम एवं आपात स्थिति के लिए एम्बुलेंस तैनात रहेगी। जर्मन शॉर्टगन तथा मेटल डिटेक्टर जैसे जाँच उपकरणों से परीक्षार्थियों और उनकी बैठकों की जाँच की जाएगी, ताकि निष्कपट परीक्षा सुनिश्चित हो सके।
परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि घंटाबंदी से पहले सभी सुरक्षा जांच पूरी हो सके।
मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या किसी भी तरह की अनधिकृत वस्तु परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित रहेगी। केंद्रों पर पहचान-पत्र (अधिकारिक फोटो आईडी) और प्रीलिम्स प्रवेश पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा।
ADM (प्रशासन) रणविजय सिंह ने कहा कि UPSC प्रीलिम्स देश की सबसे कठिन और प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में से एक है। गाजियाबाद में पहले चरण के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन, पुलिस और UPSC प्रतिनिधियों ने मिलकर दृश्य और गुप्त तैयारियां की हैं। जितने भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उनकी समुचित तैयारी एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उम्मीद है कि रविवार के दिन किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी और परीक्षार्थी तनाव-रहित वातावरण में अपनी परीक्षा दे सकेंगे।”