Wednesday, October 9, 2024

भाजपा का 2024 में सफाया करेगा ‘इंडिया’ : अखिलेश यादव

लखनऊ । हमारे देश के प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि अगली बार भी हम आएंगे। जो प्रधानमंत्री लाल किले से झूठ बोले, उन्हें एक भी वोट मत देना आप लोग। उन्होंने कहा कि इंडिया (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) 2024 में जीतेगा और भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा।

यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ से दो दिवसीय बुंदेलखण्ड के दौरे पर जाते समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अखिलेश ने कहा कि 15 अगस्त को ‘लाल किले’ से जो बात कही जाए वो कम से कम सच हो। क्या किसान की आय दोगुनी हो गई? क्या महंगाई कम हो गई? प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के क्षेत्र में अगर 15 अगस्त के दिन बेटियों के साथ घटनाएं हो रही हों तो कैसे कल्पना करोगे कि घोसी में ये जीत जाएंगे? इस बार घोसी की जनता ने मन बनाया है कि पहले की तरह समाजवादी पार्टी के साथ खड़े दिखाई देंगे।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर तमाम हमारे क्रांतिकारियों ने कुर्बानी दी और सपना यही देखा कि गरीब, किसान खुशहाल हो, जाति धर्म का भेदभाव ना हो, सब मिलकर रहे। लेकिन आजादी के इतने वर्षों के बाद और बाबा साहब का संविधान लागू होने के बावजूद भी वही बातें आज भी जमीन पर दिखाई देती हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय