बदायूं,। मूसाझाग थाना क्षेत्र के मानिकापुर कौर गांव में गदर-2 फिल्म की कहानी सुनाने पर विशेष समुदाय के दो सगे भाईयों ने युवक को पीट दिया। बुधवार को मारपीट का वीडियो भी सार्वजनिक हुआ है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर भाईयों के खिलाफ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।
मानिकापुर कौर गांव के रहने वाले अमित गुप्ता हाल ही में गदर-2 फिल्म देखकर आए थे। वे फिल्म की तारीफ करते हुए कुछ लोगों को फिल्म की कहानी बता रहे थे। इस दौरान वहां पर खड़े गांव का तौफीक भड़क गया और अमित गुप्ता को गालियां देने लगा। अमित ने इसका विरोध किया तो तौफीक ने अपने भाई यूसुफ के साथ मिलकर अमित की पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित ने घटना की जानकारी मुसाझग थाना पुलिस को दी।
थानाध्यक्ष शिवेंद्र भदौरिया ने बताया कि गदर फिल्म-2 को लेकर हुई कहासुनी में मारपीट हुई है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।