मोरना। घर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने गौमांस बरामद करते हुए दो महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गये।
ककरौली थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से गौकशी की सूचना मिली तो पुलिस ने गांव जटवाडा में अब्दुल रहमान के घर छापा मारा, जहां पुलिस को आधा दर्जन लोग गौमांस को काटते हुए मिले।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से दो महिलाओं व एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरन्नुम, तब्बसुम, परवेज निवासी जटवाडा के रूप में हुई है। जबकि मौके से अब्दुल रहमान व सोनू निवासी जटवाडा फरार हो गये।
पुलिस ने मौके से 20 किलो गौमांस सहित गौकशी के उपकरण, कुल्हाडी, दरात, छुरी, तराजू, दो बांट व लकडी का गुटका बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों पर गौवध अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि रनवीर सिंह, हैड कां. विजय मावी, प्रेमचन्द्र शर्मा, कां. मोनपाल, सचिन कुन्तल, अनुज कुमार, ऋतु चौधरी आदि रहे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।