Wednesday, January 22, 2025

लखनऊ में दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर फेंका तेजाब, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ। गोमतीनगर थाना क्षेत्र में दंबग एक घर में घुसकर मां-बेटे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस की दो टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त सैयद अली अब्बास ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला बीती रात का है। गोमतीनगर के विरामखण्ड तीन में रहने वाले विकास वर्मा के घर पर रात में एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया। जब विकास और उनकी मां अनिता वर्मा ने दरवाजा खोला तो बाहर खड़े व्यक्ति ने उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। इसमें विकास जहां गंभीर रूप से झुलसा तो उसकी मां के हाथ और चहेरा झुलस गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!