नोएडा। सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़कियों को बचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर और भारत सरकार टकसाल नोएडा के बीच 89 लाख रुपये का एमओयू साइन किया गया। इस पहल के तहत जिले की 9 से 20 वर्ष आयु वर्ग की 2500 लड़कियों को वैक्सीनेशन दिया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि वैक्सीनेशन दो चरणों में किया जाएगा। पहली डोज के 6 महीने बाद दूसरी डोज दी जाएगी। वैक्सीनेशन का कार्य जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में संपन्न होगा।
मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह
इस अभियान के लिए एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे को नोडल अधिकारी और जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में भारत सरकार टकसाल नोएडा के मुख्य महाप्रबंधक डी.पी. तिवारी, जॉइंट जनरल मैनेजर प्रकाश कुमार, अनिला अग्रवाल, डिप्टी जनरल मैनेजर रेनू बसीन, हेमा, समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !
यह पहल न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देगी, बल्कि जिले की किशोरियों को एक घातक बीमारी से सुरक्षित रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।