Saturday, May 24, 2025

मुजफ्फरनगर में अपनी ही सरकार में एडीएम के दफ्तर के अंदर धरने पर बैठ गए बीजेपी नेता,मच गया हड़कंप

 

 

 

मुज़फ्फरनगर। अपनी ही सरकार में बीजेपी के नेता जनता की सुनवाई न होने से परेशान होने लगे है,ऐसे ही एक मामला आज मुजफ्फरनगर में सामने आया जहाँ बीजेपी नेता एडीएम के दफ्तर के अंदर ही ज़मीन पर जनता के साथ धरना देकर बैठ गए जिससे हड़कंप मच गया ।

विशु तायल केस में मोहन प्रजापति की दोहरी भूमिका उजागर, पहले खिलाफ बयान, फिर समझौते का दबाव !

 

मामला मंसूरपुर डिस्टलरी फैक्ट्री से जुड़ा है जहाँ के कर्मचारियों को दो साल से सैलरी नहीं मिल रही है । इसी के चलते अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कार्यालय में भाजपा किसान मोर्चा के नेता राजू अहलावत के नेतृत्व में धरना दिया।

मुज़फ्फरनगर में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों की जंग जारी, भूख हड़ताल पर अड़े ठाकुर पूरन सिंह

 

भाजपा नेता राजू अहलावत ने प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन या तो इन मजदूरों को रुका हुआ वेतन दिलाए नहीं तो मंसूरपुर डिस्टलरी के बाहर NH-58 को जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर में बाइक पर साइलेंसर और लाल-नीली बत्ती की होगी चैकिंग, एसएसपी ने शुरू कराया विशेष अभियान

सहायक श्रम आयुक्त देवेश सिंह नें कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि फैक्ट्री को बिकने नहीं देंगे हम उस प्रॉपर्टी पर सीज की कार्यवाही कर विवादित घोषित कर देंगे।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू अहलावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंसूरपुर डिस्टलरी के कर्मचारियों को 2 साल से सैलरी नहीं मिली है। कर्मचारियों की यूनियन के अध्यक्ष अमित ने 44 दिन तक वहां पर धरना प्रदर्शन किया और धरने प्रदर्शन में लेबर कमिश्नर नें डिस्टलरी प्रबंधक सुनील जैन के साथ एक समझौता कराया कि जनवरी माह तक सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जाएगा। उसके बाद जनवरी गई, फरवरी मार्च अप्रैल गई,अब मई चल रहा है। अभी तक कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि भुगतान करने के बजाय मालिकों ने पिछले गेट से फैक्ट्री स्क्रैप में बेच दी और वहां से 1-2 ट्रक स्क्रैप के जानी शुरू हो गई।

लेकिन अब पता चला है कि फैक्ट्री को बेचने की तैयारी में है। इन लोगों ने उनसे बात करी तो आज एडीएम ई के कार्यालय में इन लोगों की मीटिंग थी। लेबर कमिश्नर ने प्रबंधक सुनील जैन से मीटिंग में आने के लिए बात की तो उन्होंने कहा कि अभी 30 जून तक मेरा आना पॉसिबल नहीं है और हम ऐसा कोई ग्राहक ढूंढ रहे हैं जो इस फैक्ट्री को खरीद ले।

भाजपा नेता राजू अहलावत ने कहा कि फैक्ट्री के नाम पर अब वहां सिर्फ जमीन बची हुई है। मुझको जब इसकी सूचना मिली तो मैं यहां पर आया हूं क्योंकि इस पूरे प्रकरण की जानकारी मुझे पहले से है। अब हम भी सरकार का हिस्सा है तो हमारी भी कुछ गरिमा है लेकिन इस तरीक़े के अधिकारी हमें सरकार का हिस्सा शायद ज्यादा दिन तक ना रहने दे। यहां के फैक्ट्री मालिक और अधिकारी भी सुन ले,मैंनें यहां फैक्ट्री वाले भी और फैक्ट्री का भ्रष्टाचारी प्रशासन को पहले भी घुटनों के बल चलाया हुआ है। मुझे वह अवसर मत दो कि मेरी पार्टी मुझे गाली देवे और मुझ पर कार्यवाही करने का नोटिस प्राप्त हो। इसीलिए हम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आग्रह करने आए हैं ,इन्होंने एक तरह से हाथ खड़े कर दिए हैं। हमारे आगे दो ही ऑप्शन है या तो जबरदस्ती भुगतान हो या फिर हमारे लिए हाईवे बचता है। लेकिन हम इस शर्त पर बैठेंगे की किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को हमारे बीच में नहीं आना है या तो फैक्ट्री वाला रहेगा या कर्मचारी रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि दो-दो साल से किसी को सैलरी नहीं मिल रही है,उनके बच्चों की स्कूल फीस नहीं जा रही है । उन्होंने बताया कि दो कर्मचारियों की बेटियों की शादी होनी है और उन दोनों का हार्ट फेल हो गया है ।
फिलहाल प्रशासन ने फैक्ट्री सील करने की तैयारी शुरू दी है ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय