Thursday, December 12, 2024

नौ माह की मासूम बच्ची को मंदिर में लावारिस छोड़ गए मां-बाप, सीसीटीवी में हुए कैद

गाजियाबाद। जहां पूरे देश में नवरात्रों में आज नवमी के दिन लोग कन्या पूजन के बाद माता का आशीर्वाद ले रहे हैं, वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मां-बाप की अमानवीय करतूत सामने आई है, जिसे सुनकर लोग उस कलयुगी मां-बाप को कोस रहे हैं। दरअसल यहां देवी मंदिर में पत्थर दिल माता-पिता नौ माह की मासूम बच्ची को देवी मंदिर में लावारिस हाल में छोड़ कर रफू चक्कर हो गए।

हालांकि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। अब लिंक रोड थाने की पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालकर मासूम के माता पिता की तलाश में जुट गई है।बच्ची का जिला एमएमजी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया, जहां वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई है। मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने बच्ची को बाल संरक्षण समिति को सौंप दिया है। समिति द्वारा बच्ची को गोविंदपुरम इलाके में स्थित एक अनाथ आश्रम में रखवाया गया है।

लिंक रोड थाना पुलिस ने मौके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। एक महिला और पुरुष बच्ची को वहां छोड़कर जाते सीसीटीवी में कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश करने के प्रयास में जुटी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय