गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली-मेरठ हाईवे पर स्थित एसआरएम के सामने निवोक हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या में चार गुणा वृद्धि हुई है।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से चिकित्सा सेवाएं देना सरकार का दायित्व है। मगर आजादी के बाद किसी सरकार ने आबादी के हिसाब से चिकित्सा सेवा विस्तार पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने चिकित्सा क्षेत्र में रिकॉर्ड कार्य किए हैं। भाजपा सरकार से पहले प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 80 के आसपास हो गई। इनमें 35 सरकारी और 30 निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज हैं।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
इसके अलावा 20 नए मेडिकलों में इसी वर्ष पढ़ाई शुरू हुई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश अपराध मुक्त है। अपराधी या तो सलाखों के पीछे हैं या फिर और दूसरा काम कर रहे हैं। आज अपराधियों को डर है कि अगर अपराध किया तो पुलिस से बच नहीं सकते। उपमुख्यमंत्री ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि योगी सरकार ने इसको पूरी सफलता के साथ संपन्न कराया है। ये प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।