Monday, December 23, 2024

नहीं सुधर रहा दिल्ली का एक्यूआई, ‘खराब’ श्रेणी में ही रहने की संभावना

नई दिल्ली। दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी ‘खराब’ श्रेणी में ही रहने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रदूषण नियंत्रक उपाय ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का चरण एक दिल्ली में लागू रहेगा। मौसम विभाग यानी कि आईएमडी द्वारा उपलब्ध कराए गए वायु गुणवत्ता पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वर्तमान वायु गुणवत्ता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों (सीएक्यूएम) में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत कार्रवाई शुरू करने के लिए उप-समिति की यह बैठक बुलाई गई थी।

केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी ‘खराब’ श्रेणी में ही रहने की संभावना है। मंत्रालय से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया है कि 7 फरवरी यानी मंगलवार तक दिल्ली के समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की गई थी।

मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा उपलब्ध कराए गए 4 पीएम एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, सोमवार 6 फरवरी को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 265 दर्ज किया गया। इसके अलावा, आईआईटीएम, आईएमडी द्वारा साझा किए गए वायु गुणवत्ता पूवार्नुमान डेटा के अनुसार आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक के ‘खराब’ श्रेणी में बने रहने की संभावना है।

मंत्रालय ने बताया कि इसे ध्यान में रखते हुए, समग्र वायु गुणवत्ता परि²श्य एवं अन्य प्रासंगिक पहलुओं की समीक्षा करने के बाद ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तहत कार्रवाई शुरू करने के लिए उप-समिति ने निर्णय लिया है कि जीआरएपी के चरण-क के तहत लागू की जा रही कार्रवाई जारी रहेगी। हालांकि जहां अभी चरण एक के प्रतिबंध लागू रहेंगे वहीं इस स्तर पर जीआरएपी के दूसरे चरण को लागू करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, उप-समिति स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और यह नियमित आधार पर वायु गुणवत्ता परि²श्य की समीक्षा करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय