Monday, May 12, 2025

गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन पर तस्वीर को लेकर बवाल, बहादुर शाह ज़फर को समझ बैठे औरंगज़ेब, मुकदमा हुआ दर्ज

 

 

गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर बनी ऐतिहासिक पेंटिंग ने शहर में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। प्लेटफॉर्म पर स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने के लिए बनाई गई एक तस्वीर को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने मुगल शासक औरंगज़ेब की तस्वीर समझ लिया और उस पर कालिख पोत दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए विरोध जताया और पेंटिंग को हटाने की मांग की।

मेरठ, शाहजहांपुर, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ एवं बलिया के दरोगाओं को मिली राहत, नौकरी हुई बहाल

लेकिन पूरा मामला तब पलट गया जब रेलवे के डीआरएम (डिविजनल रेलवे मैनेजर) ने स्पष्ट किया कि वह तस्वीर औरंगज़ेब की नहीं, बल्कि 1857 की स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बहादुर शाह ज़फर की है। डीआरएम ने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन

इस संबंध में संगठन हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि औरंगज़ेब एक क्रूर बादशाह था। उसने भारत में अनेक मंदिरों को तुड़वाया था। इसलिए भारत में औरंगजेब की कब्र या कोई चित्र का क्या काम। उनका संगठन इन्हें नहीं रहने देगा। आज हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 की दीवार पर बनी पेंटिंग काे औरंगजेब की बताते हुए हंगामा किया था।

मुज़फ्फरनगर में शामली के शराब ठेकेदार से 46 हजार की लूट, बाईक सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता भड़क गए और पेंटिंग पर कालिख पोत दी। हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर इसे हटाने की मांग कर रहे हैं।

इस घटना का और हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि रेलवे स्टेशन पर औरंगज़ेब की पेंटिंग का स्टेशन बनाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। औरंगज़ेब ने देश के मंदिरों को लूटा और हिन्दू समुदाय पर जुल्म ढाए। वायरल वीडियो में कुछ युवा हाथ में भगवा झंडा लहराते हुए

मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी

स्टेशन पर पहुंचे और पेंटिंग पर कालिख पोतते नजर आ रहे हैं। दीवार पर लाल रंग से हिन्दू रक्षा दल लिख दिया। बताया जा रहा कि हंगामा की सूचना पर जीआरपी के जवान वहां पहुंचे तब कार्यकर्ता वहां से चले गए।

इस संबंध में आरपीएफ के सहायक आयुक्त गबर्याल ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगाें के खिलाफ आरपीएफ थाने में रिपोर्टदर्ज कर ली गई है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

 

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय