मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक पंचायत शुक्रवार को गांव दतियाना में हरेन्द्र के आवास पर हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने सभा मे मौजूद किसानो से आह्वान किया है कि 22 अप्रैल को संगठन एक विशाल पंचायत छपार कोतवाली पर करेगा।
मुज़फ्फरनगर में सड़क पर सामान फैलाकर बैठे कारोबारियों की आईपीएस अफसरों ने ली खबर, सामान को रखवाया अंदर
उन्होने आरोप लगाया कि छपार पुलिस अपनी मनमर्जी कर रही है और अपने उच्च अधिकारियों के आदेश का भी पालन नही कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने मे किसानो और आमजन के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। थाना छपार की पुलिस के रवैये से क्षेत्र के किसानों में भारी रोष है।
उन्होंने बताया कि लगभग एक महीना पहले छपरा गांव मे दो पक्षो में झगडा हुआ था जिसमे पीडित पक्ष से मदद करने के बहाने एक लाख रुपए की मोटी रकम ले ली और उसके बाद उसमे क्रॉस केस कर दिया गया। चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि रामपुर तिराहा चौकी भी पीछे नही है और एक जमीनी विवाद में किसान से 9000 रू ले लिये गये, इसी तरीके से काफी मुद्दो को लेकर संगठन 22 अप्रैल को कोतवाली छपार पर अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, दीपक तोमर, हनी चौधरी, सचिन चौधरी, सुनील, जितेन्दर, सुदेश पाल, राजीव, सददाम, जमीर, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।